Site icon hindi.revoi.in

हड़ताली डॉक्टरों संग बैठक फिर नहीं हो सकी, सीएम ममता बोंली – इस तरह अपमान क्यों कर रहे?

Social Share

कोलकाता, 14 सितम्बर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हड़ताली जूनियर डॉक्टरों और राज्य सरकार के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस क्रम में शनिवार की रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संग डॉक्टरों की बैठक फिर नहीं हो सकी।

बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग पर अड़े डॉक्टर सीएम आवास से लौट गए

दरअसल, प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार रात को सीएम ममता बनर्जी के साथ बैठक करने के लिए उनके आवास पहुंचा। हालांकि, डॉक्टर बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग पर अड़े रहे, जिसकी वजह से दूसरी बार बैठक नहीं हो सकी। मुख्यमंत्री का कहना था कि चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, इसलिए मीटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं की जा सकती है। बैठक का वीडियो रिकॉर्ड करके कोर्ट की मंजूरी के बाद डॉक्टरों को उपलब्ध करा दिया जाएगा।

दरवाजे पर खड़े डॉक्टरों से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा, ‘आप सभी दो घंटे से बारिश में खड़े हैं, मैं आप सभी का इंतजार कर रही हूं। सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है, इसलिए हम लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते। मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि जो भी रिकॉर्डिंग होगी, वह आपको दे दी जाएगी। मेरी विनती स्वीकार करें और बैठक में शामिल हों। अगर आप लोग बैठक में नहीं आना चाहते हैं, तो अंदर जाकर चाय पीएं… हम बैठक की मिनट्स तैयार करके आपको दे देंगे। रिकॉर्डिंग बाद में दे दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘यदि आप लोग बैठक में नहीं आना चाहते थे, तो आए ही क्यों? इस तरह अपमान क्यों कर रहे हैं? यह पहली बार नहीं हुआ है। मैंने पहले भी कहा है कि रिकॉर्डिंग आज नहीं दी जा सकती… आपकी सभी मांगें मान लेना संभव नहीं है।’

प्रदर्शनरत डॉक्टर अपनी पांच मांगों से कम पर राजी नहीं

इसके पूर्व राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर स्थित धरनास्थल से रवाना होने से पहले आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने सरकार के समक्ष पहले जो पांच मांगें रखीं थी, उससे कम पर राजी नहीं होंगे।

सीएम संग बैठक की पहल खुद हड़ताली डॉक्टरों ने की थी

इसके पूर्व राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत के ई-मेल का जवाब देते हुए आंदोलनकारी चिकित्सकों ने कहा था कि वे बैठक में शामिल होंगे और मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगें रखेंगे। एक आंदोलनकारी चिकित्सक ने कहा, ‘हम अपने प्रतिनिधियों के साथ बैठक में शामिल होंगे। हम अपनी पांच मांगें रखेंगे। हम खुले दिमाग से बैठक में जा रहे हैं, लेकिन किसी को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि हम अपनी मांगों को लेकर कोई समझौता कर लेंगे।’

ममता दिन में अचानक जूनियर चिकित्सकों के धरनास्थल पर पहुंचीं

आज के घटना क्रम का दिलचस्प पहलू यह रहा कि ममता बनर्जी दिन में अचानक जूनियर चिकित्सकों के धरनास्थल पर पहुंचीं और उन्हें उनकी मांगों पर गौर करने तथा दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ काररवाई का आश्वासन दिया। इसके कुछ घंटे बाद आंदोलनकारी चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल सरकार को एक ई-मेल भेजकर मुख्यमंत्री बनर्जी के साथ बातचीत करने की इच्छा जताई थी। फिलहाल बैठक की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बातचीत फिर अटक गई।

 

Exit mobile version