Site icon hindi.revoi.in

अमेरिकी ओपन टेनिस : मेडवेडेव ने बिगाड़ी जोकोविच की पार्टी, करिअर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता

Social Share

न्यूयॉर्क, 13 सितम्बर। फ्लशिंग मेडोज के ऑर्थर ऐश स्टेडियम में रविवार की शाम विश्व रैंकिंग के शीर्ष दो खिलाड़ियों की टक्कर दूसरे वरीय रूसी डेनिल मेडवेडेव के नाम रही, जिन्होंने शीर्षस्थ सर्बियाई कद्दावर नोवाक जोकोविच का कैलैंडर ग्रैंड स्लैम का सपना तोड़ दिया और सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 की जीत से अमेरिकी ओपन के रूप में अपना पहला मेजर खिताब जीतने में सफल हो गए।

कैलेंडर ग्रैंड स्लैम का सपना पूरा नहीं कर सके जोकोविच

वस्तुतः 25 वर्षीय मेडवेडेव ने विश्व नंबर एक जोकोविच की पार्टी बिगाड़ कर रख दी, जो न सिर्फ रॉड लेवर (1969) के बाद एक ही वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने की देहरी पर खड़े थे वरन वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 मेजर खिताबों के सर्वकालिक रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देते।

काफेलनिकोव व साफिन के बाद मेडवेडेव रूस के तीसरे ग्रैंड स्लैम विजेता पुरुष खिलाड़ी

लेकिन दो घंटे 15 मिनट में ही फरिया गए मैच की शुरुआत से ही गेम पर पूर्ण नियंत्रण कर लेने वाले मेडवेडेव ने न सिर्फ इसी वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में 34 वर्षीय जोकोविच के हाथों मिली हार का हिसाब चुकाया वरन येवगेनी काफेलनिकोव (1996) और मराट साफिन (2000) के बाद ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले तीसरे पुरुष रूसी खिलाड़ी बन बैठे।

नाराज जोकोविच ने रैकेट ही तोड़ डाला

सच पूछें तो फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर तीन वर्षों में अपने 20 मैचों में सिर्फ दो पराजय का सामना करने वाले मेडवेडेव ने, जो 2019 में फाइनल खेलने के बाद पिछले वर्ष सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, नियंत्रित खेल से जोकोविच को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। जोकोविच दूसरे सेट में खुद पर इतने नाराज हुए कि उन्होंने अपना रैकेट ही कोर्ट पर पटक कर तोड़ दिया।

फाइनल तक के सफर में सिर्फ एक सेट गंवाने वाले मेडवेडेव ने तीनों सेटों में एक-एक सर्विस ब्रेक के बाद आखिरी सेट में 5-2 की बढ़त ले रखी थी और मैच के लिए सर्विस कर रहे थे। यहां उन्होंने पहले मैच अंक पर न सिर्फ डबल फाल्ट किया, वरन मैच में पहली बार अपनी सर्विच भी गंवा दी। यहां दर्शकों को एकबारगी लगा कि जोकोविच वापसी करेंगे।

मेडवेडेव दोबारा 5-4 पर मैच के लिए सर्विस करने उतरे तो दूसरे मैच अंक पर भी उन्होंने डबल फाल्ट किया। लेकिन यह उनकी आखिरी गलती थी क्योंकि अगले चैंपियनशिप प्वॉइंट पर जोकोविच का रिटर्न नेट से जा लगा और आह्लादित डेनिल कोर्ट पर ही लेटकर अपनी खुशी का इजहार करने लगे।

हार्ड कोर्ट पर मेडवेडेव के वर्चस्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि वह वर्ष 2018 से 12 खिताब, 17 फाइनल और 147 जीत के सहारे एटीपी टूर में सबसे आगे चल रहे हैं। कुल मिलाकर यह उनकी 13वीं एटीपी उपाधि है।

Exit mobile version