Site icon hindi.revoi.in

आनंद चंदोला खेल महोत्सव : अब मीडिया बैडमिंटन, कैरम, शतरंज और टेबल टेनिस की बारी

Social Share

वाराणसी, 16 जनवरी। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आनंद चंदोला खेल महोत्सव का दूसरा चरण 17 से 19 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया गया है। इसके तहत 35वीं दीनानाथ गुप्त स्मृति मीडिया बैडमिंटन, विश्वनाथ सिंह दद्दू स्मृति टेबल टेनिस, कैरम एवं शतरंज के मुकाबले खेले जाएंगे।

खेल आयोजन समिति के संयोजक योगेश कुमार गुप्त के अनुसार पराड़कर स्मृति भवन स्थित प्रेस क्लब के बहुद्देश्यीय हाल में आयोजित इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव में काशी पत्रकार संघ एवं वाराणसी प्रेस क्ल्ब के सदस्य/सह सदस्य हिस्सा लेंगे। बैडमिंटन, कैरम व टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं में एकल व लॅकी युगल के मुकाबले खेले जाएंगे। महिलाओं की बैडमिंटन स्पर्धा प्रतिभागियों की पर्याप्त उपलब्धता पर सुनिश्चित की जाएगी।

मीडिया रिसर्च एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक डॉ॰ अरविंद सिंह पूर्वाह्न 11 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे। दिशा एजुकेशनल एवम हेल्थ सोसाइटी की निदेशक श्रीमती पूजा पाण्डेय समारोह की विशिष्ट अतिथि होंगी।

पराड़कर एकादश ने जीती थी कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट

गौरतलब है कि आनंद चंदोला खेल महोत्सव के पहले चरण में पिछले दिनों डॉ. सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था और पराड़कर एकादश (दैनिक आज) ने गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश (टीवी चैनल) को 13 रनों से हराकर लगातार तीसरी बार उपाधि जीती थी।

Exit mobile version