Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली : जबर्दस्त हंगामे के बीच फिर टला एमसीडी मेयर का चुनाव, मनोनीत और निर्वाचित पार्षदों को दिलाई गई शपथ

Social Share

नई दिल्ली, 24 जनवरी। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के मेयर का चुनाव मंगलवार को एक बार फिर टल गया। बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू हुई और मनोनीत पार्षदों और फिर निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई गई। हालांकि, इस बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों का हंगामा भी जारी रहा और आखिरकार शपथग्रहण के बाद मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं कराया जा सका।

सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

जबर्दस्त हंगामे को देखते हुए सदन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले नवनिर्वाचित एमसीडी की पहली बैठक छह जनवरी को हुई थी और मेयर एवं डिप्टी मेयर का चुनाव किए बिना ही स्थगित कर दी गई क्योंकि आम आदमी पार्टी पार्षदों ने सदन के 10 ‘एल्डरमेन’ (मनोनीत) सदस्यों को शपथ दिलाए जाने को लेकर विरोध जताया था। सदन में हुई झड़प के बाद भाजपा और आप ने एक-दूसरे पर अपने पार्षदों पर हमला करने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि मेयर पद के प्रत्याशियों में ‘आप’ की ओर से शैली ओबेरॉय और भाजपा की ओर से रेखा गुप्ता मैदान में हैं। वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए ‘आप’ ने आले मोहम्मद इकबाल तथा भाजपा ने कमल बागड़ी को मैदान में उतारा है।

‘आप’ ने इस बार एमडीसी के कुल 250 में से 134 वार्ड जीतकर एमसीडी में भाजपा के 15 वर्षों के शासन को खत्म कर दिया है। भाजपा को 104 जबकि कांग्रेस को 9 वार्डों में जीत हासिल हुई थी।

Exit mobile version