Site icon hindi.revoi.in

एमसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को क्लब की मानद सदस्यता से सम्मानित किया

Social Share

मेलबर्न, 27 दिसम्बर। विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में एक व पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) की मानद सदस्यता स्वीकार कर ली है। एमसीसी ने खुद यह जानकारी दी है कि सचिन ने मानद सदस्य बनने का उसका निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे पुराने खेल क्लबों में से एक एमसीसी की स्थापना 1838 में हुई थी। यह खेल के प्रमुख स्थानों में से एक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के प्रबंधन और विकास के लिए जिम्मेदार है।

एमसीसी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “एक ‘आइकन’ को सम्मानित किया गया। एमसीसी को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए मानद क्रिकेट सदस्यता स्वीकार कर ली है।’’

एमसीजी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं सचिन

गौरतलब है कि तेंदुलकर एमसीजी में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके नाम इस मैदान पर पांच टेस्ट मैचों में 44.90 के औसत और 58.69 के स्ट्राइक रेट से 449 रन दर्ज हैं। इनमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं।

ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलियासे भी सम्मानित किए जा चुके हैं

51 वर्षीय सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2012 में ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मानों में से एक ‘ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ से भी सम्मानित किया जा चुका है। एमसीजी वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा है।

Exit mobile version