मुंबई, 12 फरवरी। बिग बॉस 16 की ट्रॉफी एमसी स्टैन के नाम हो गई है। रविवार की मध्यरात्रि बाद तक चले ग्रैंड फिनाले में उन्होंने शिव ठाकरे को पछाड़कर यह शो अपने नाम कर लिया।
Congratulations #MCStan Basti ka hasti for Big Boss 16 Winner,
Kya bolti public Rawas filling.
Mandali…
dhantrn dhantrn dhantrn…#AbduRozik#PriyankaChaharChoudhary#ArchnaGautam#Bigboss16finale #SajidKhan #ShivThakareForTheWin #NimritKaurAhluwalia𓃵 #colourstv #salmankhan pic.twitter.com/23ELf0DOoA— Vishu Singh (@Vishusingh1994) February 12, 2023
शो में पहले प्रियंका चाहर चौधरी और शिव के बीच मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन अंतिम वक्त में बड़ा उलटफेर हुआ। प्रियंका तीसरे नंबर पर रहीं। सबको मात देकर एमसी स्टैन सीजन के विजेता बन गए। दूसरे नंबर पर शिव रहे। एमसी स्टैन को सबसे ज्यादा वोट मिले। उन्हें पुरस्कार के रूप में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी, 31 लाख रुपये और एक Grand i10 Nios कार दी गई।
MC STAN JEETNA MANGTA
WHAT A WIN
Big Boss 16#MCStan#PriyankaChaharChoudhary#PriyAnkit#BiggBoss16#BB16#ArchanaGautam #ColorsTV pic.twitter.com/MjKdkaAsS4— ماجد بشیر شاہ | Majid Bashir Shah (@majidshah2000) February 12, 2023
सबसे पहले शालीन हुए बाहर
बिग बॉस 16 का फिनाले सलमान खान ने होस्ट किया। टॉप 5 में एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, शालीन भनोट और अर्चना गौतम पहुंचे। इन पांचों में से सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए। उनके बाद अर्चना गौतम एविक्ट हुईं। शालीन के बाहर होने के
कृष्णा-भारती ने की होस्टिंग
फिनाले का प्रसारण रविवार को शाम सात बजे से शुरू हुआ। सबसे पहले ग्रैंड फिनाले में कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह ने होस्ट की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने एक्ट से सभी को खूब हंसाया भी। कृष्णा और भारती ने कंटेस्टेंट से मजेदार टास्क कराए जिन्हें देखकर सभी ने जमकर ठहाके लगाए। फिनाले में बिग बॉस 16 के सभी एक्स कंटेस्टेंट भी पहुंचे थे।