Site icon hindi.revoi.in

मंगेश यादव एनकाउंटर केस में मायावती का बयान, सपा को याद दिलाया माफिया राज

Social Share

लखनऊ,9 सितम्बर। सुल्तानपुर शहर के ठठेरी बाजार में लूटपाट के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर यूपी में बवाल मचा हुआ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और इस फर्जी एनकाउंटर बता रहे हैं।

अखिलेश ने आरोप लगाया है कि मंगेश की जाति देखकर उसे सटाकर गोली मारी गई थी। इस पूरे घटनाक्रम पर अब बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का बयान भी सामने आया है।

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउन्टर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है। जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुणा ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिन-दहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं।

वहीं, मायावती ने अपनी सरकार की भी तारीफ की। उन्होंन कहा कि उत्तर प्रदेश में वास्तव में क़ानून द्वारा क़ानून का राज बीएसपी के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउन्टर आदि भी नहीं हुये। अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।

सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। सुल्तानपुर के जिलाधिकारी ने इस घटना की मजस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि इस मामले की जांच एसडीएम लंभुआ को सौंपी गई है।

Exit mobile version