Site icon hindi.revoi.in

मायावती की मांग – राजनाथ की माफी काफी नहीं, दानिश को गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी पर काररवाई करे भाजपा

Social Share

लखनऊ, 22 सितम्बर। लोकसभा में सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करने वाले रमेश बिधूड़ी पर बुरी तरह बिफरीं बसपा प्रमुख मायावती ने मांग की है कि भाजपा को बिधूड़ी के खिलाफ कठोर एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भाजपा सांसद के खिलाफ अब तक कोई काररवाई नहीं करना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

मायावती ने कहा कि लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को हालांकि स्पीकर ने रिकॉर्ड से हटा कर उन्हें चेतावनी दी है। वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में माफी भी मांग ली है। लेकिन भाजपा की तरफ से रमेश बिधूड़ी के खिलाफ समुचित काररवाई नहीं की गई है। यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

आकाश आनंद ने स्पीकर की काररवाई पर ही उठा दी अंगुली

वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद और बसपा ने केवल चेतावनी देने की स्पीकर की काररवाई पर ही अंगुली उठा दी है। बसपा ने कहा कि अगर यही रमेश बिधूड़ी विपक्ष में होता तो सभापति संसद से सस्पेंड कर देते। आकाश आनंद ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, ‘एक सांसद को भाजपा का एक गुंडा भरी संसद में भड़वा, मुल्ला आतंकवादी, कटुआ, उग्रवादी कह देता है और देश का प्रधानसेवक और उसकी पार्टी अब तक खामोश बैठे हैं। ये वो पार्टी है, जो सबका साथ, सबका विकास जैसे खोखले जुमले देती है।’

‘यही असली चेहरा है भाजपा का, जो अब हर दिन बेनकाब हो रहा’

बसपा नेता आकाश आनंद ने यह भी कहा, ‘ये हाल हो गया है देश की संसद का…. दरअसल यही असली चेहरा है भाजपा का, जो अब हर दिन बेनकाब हो रहा है। संसद से सड़क तक भाजपाई मुस्लिम समाज के लिए ऐसे ही नफरती बयान देकर मासूम जनता को उकसा और भड़का रहे हैं। यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला में थोड़ी भी शर्म बची है तो तुरंत रमेश बिधूड़ी जैसे गुंडे की संसद सदस्यता रद करनी चाहिए और पूरे देश के मुस्लिम समाज और बसपा सांसद दानिश अली से माफी मांगनी चाहिए।’

बिधूड़ी की बर्खास्तगी से कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

आकाश आनंद ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘स्पीकर जी, आखिर ये कैसा दोहरा चरित्र है आपका? संसद में विपक्षी सांसद जनता के हित के मुद्दों पर सवाल पूछते हैं और आप उनको पूरे सत्र के लिए निलंबित कर देते हैं। और जब एक सांसद दो पैसे की गुंडे वाली भाषा पूरे मुस्लिम समाज के लिए करता है तो आप उसे सिर्फ चेतावनी दे रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि वो सत्ताधारी पार्टी का सांसद है। अरे स्पीकर महोदय, कुछ तो शर्म करिए। ये भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन है और इतिहास के पन्नों में आपकी ये मामूली चेतावनी भी वैसे ही लिखी जाएगी, जैसे इस गुंडे की भाषा को लिखा जाएगा। चेतावनी नहीं बर्खास्तगी। इससे कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’

गौरतलब है कि गुरुवार को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान बसपा सांसद दानिश अली को आतंकवादी, उग्रवादी समेत कई आपत्तिनक शब्द बोले थे। लोकसभा की कार्यवाही से बिधूड़ी की टिप्पणी को निकाल दिया गया है। वहीं राजनाथ सिंह ने सदन में अपने सांसद की टिप्पणी पर खेद भी जताया है जबकि चौतरफा घिरती भाजपा ने सासंद रमेश बिधूड़ी को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों में जवाब मांगा है।

Exit mobile version