Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी के बयान पर मायावती की नसीहत – ‘पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध बंद करे भाजपा’

Social Share

लखनऊ, 30 जून। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुसलमानों पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने एक वक्‍तव्‍य का हवाला देते हुए सुझाव दिया कि भाजपा को पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण का विरोध बंद कर देना चाहिए।

बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के कार्यक्रम में कहा कि भारत में रहने वाले 80 प्रतिशत मुसलमान ‘पसमांदा, पिछड़े, शोषित’ हैं। यह उस कड़वी जमीनी हकीकत को स्वीकार करना है, जिससे उन मुस्लिमों के जीवन सुधार हेतु आरक्षण की जरूरत को समर्थन मिलता है।”

बसपा प्रमुख ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा ”अतः अब भाजपा को पिछड़े मुस्लिमों को आरक्षण का विरोध बंद कर देना चाहिए। साथ ही भाजपा की राज्य सरकारों को भी अपने यहां आरक्षण को ईमानदारी से लागू कर तथा बैकलॉग की भर्ती पूरी कर यह साबित करना चाहिए कि वे इन मामलों में अन्य पार्टियों से अलग हैं।”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में 27 जून को एक कार्यक्रम के दौरान समान नागरिक संहिता की जोरदार वकालत करते हुए यह भी कहा कि भाजपा ने फैसला किया है कि वह तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का रास्ता नहीं अपनाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष समान नागरिक संहिता के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है।

Exit mobile version