Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी में बोलीं मायावती : योगी को सिर्फ मुस्लिम, ब्राह्मण और दलितों में गुंडे, माफिया नजर आते हैं

Social Share

वाराणसी, 3 मार्च। यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मद्देनजर पूर्वांचल के गढ़ वाराणसी में राजनेताओं के जमावड़े के बीच गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायवाती ने मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तगड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जनता ने इस बार उन्हें मठ भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर भी हमला बोला।

बसपा सत्ता में लौटी तो खास वर्ग के माफिया के घरों पर बुल्डोजर चलेंगे

चार बार की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चौबेपुर के संदहा इलाके में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर आरोप लगाया कि इन्हें सिर्फ मुस्लिम, ब्राह्मण और दलितों में गुंडे, माफिया नजर आते हैं और उनके घरों और संपत्ति को उजाड़ते हैं जबकि एक वर्ग पर उनकी नहीं चलती बल्कि उन्हें संरक्षण दिया जाता है। बसपा सत्ता में लौटी तो उन खास वर्ग के माफिया के घरों पर बुल्डोजर चलेंगे।

भदोही का नाम फिर संत रविदास नगर करने का संकल्प

मायावती ने बताया कि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में यूपी की जनता दुखी रही है। इन सरकारों में पिछड़ों और दलितों की सिर्फ अनदेखी और उत्पीड़न हुआ है। इनकी संकीर्ण मानसिकता से हर वर्ग का नुकसान हुआ है।

यूपी से योगी को फिर मठ में भेजने की तैयारी करें

मायावती ने जनता से आह्वान करते हुए कहा, ‘यूपी से योगी को फिर से मठ में भेजने की आप सभी तैयारी करें। यह द्वेष की भावना से राजनीति करते हैं। अगर हमारी पार्टी सत्ता में लौटी तो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की तर्ज पर विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। सपा और भाजपा ने जिन विकास कार्यों को अधूरा छोड़ा या उन्हें बंद कर दिया, उन्हें बसपा फिर से शुरू करेगी।’

उन्होंने कहा, ‘मीडिया के सर्वे और रिपोर्ट पर आप लोग भरोसा ना करें। हम फिर से सत्ता में लौट रहे हैं।’ उन्होंने अपील की कि पोलिंग बूथ को जिताना है और बसपा को सत्ता में लाना है। वोट वाले दिन सात मार्च को हर परिवार का सदस्य अपना वोट जरूर दे।

Exit mobile version