Site icon hindi.revoi.in

संविधान को लेकर केंद्र के स्पष्टीकरण को मायावती ने सराहा, कहा- उम्मीद है स्टैंड पर कायम रहेगी सरकार

Social Share

लखनऊ, 25 जुलाई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि संविधान को लेकर विवाद में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट करना सराहनीय है और उम्मीद है कि सरकार अपने स्टैंड पर कायम रहेगी।

मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा “देश के कानून मंत्री का कल संसद में दिया गया बयान कि संविधान की प्रस्तावना से ‘सेक्युलरिज्म’ (धर्मनिरपेक्षता) आदि शब्द हटाने सम्बंधी सरकार की ना कोई नीयत है और ना ही ऐसा कुछ विचाराधीन है, यह उचित एवं सराहनीय है तथा खासकर हमारी पार्टी बीएसपी सहित देश व दुनिया भर में उन सभी लोगों के लिए राहत की खबर है व अच्छा आश्वासन है जो परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के संविधान में इस प्रकार के किसी भी अनुचित बदलाव या छेड़छाड़ के पूरी तरह विरुद्ध हैं तथा ऐसी उठने वाली ग़लत माँग को लेकर चिन्तित भी थे। ”

उन्होने कहा, “यह सर्वविदित है कि अपना भारत देश हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध व पारसी आदि विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोगों का विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है तथा संविधान के ज़रिए विविधता में एकता की विशेषता इसकी बेमिसाल पहचान दुनिया भर में है। सभी धर्मों के मानने वाले लोगों को एक समान आदर-सम्मान देने व समतामूलक समाज व्यवस्था आदि की सोच को लेकर ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान रचा और जिसकी झलक संविधान में हर कदम पर मिलती है।”

बसपा अध्यक्ष ने कहा “केन्द्र सरकार ने संविधान को लेकर ताज़ा विवाद के सम्बंध में संविधान की पवित्र मंशा के हिसाब से अपनी स्थिति स्पष्ट की है, यह अच्छी बात है तथा सरकार बिना किसी की परवाह व चिन्ता किये हुए अपने इस स्टैण्ड पर कायम रहेगी, ऐसी देश की चाहत व उम्मीद भी है।”

Exit mobile version