Site icon hindi.revoi.in

मायावती ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले BJP मंत्री को लेकर कर दी यह बड़ी मांग

Social Share

लखनऊ 15 मई। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि कर्नल सोफिया के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से एक्शन की पूरे देश को प्रतीक्षा है।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया “ पहलगाम हत्याकाण्ड के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के विरुद्ध सेना के आपरेशन सिंदूर की नायिका मुस्लिम महिला कर्नल को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री के खिलाफ हाईकोर्ट की सख्ती के बाद कल देर रात दर्ज एफआईआर उचित, किन्तु भाजपा की ओर से एक्शन की देश को प्रतीक्षा।”

उन्होने कहा “ देश में साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, नफरत, हिंसा व तनाव फैलाने वालों के खिलाफ, कोर्ट से पहले, राज्य सरकारों को बिना भेदभाव कार्रवाई करके अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाना जरूरी, वरना अपेक्षित विकास बाधित होता रहेगा, जो जन व देशहित में सही नहीं।”

Exit mobile version