Site icon hindi.revoi.in

भाजपा और सपा पर भड़की मायावती, कहा – ‘बदरीनाथ व ज्ञानवापी पर बयानबाजी अनुचित’

Social Share

लखनऊ, 1 अगस्त। ज्ञानवापी मसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर कटाक्ष करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं द्वारा विवादित बयानबाजी दोनों दलों की राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकती है।

मायावती ने ट्वीट किया, “सपा द्वारा बौद्ध मठ को तोड़कर बद्रीनाथ मन्दिर बनाने सम्बंधी बयान के बाद अब भाजपा द्वारा कोर्ट में लम्बित ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर विवाद को बढ़ाने वाला बयान कहीं इन दोनों पार्टियों की सोची-समझी राजनीतिक साजिश का परिणाम तो नहीं। यह गंभीर व अति-चिन्तनीय।”

उन्होंने कहा “ जबकि ज्ञानवापी मामले में एएसआई से सर्वें कराने के विवाद को लेकर मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई कोर्ट में अभी लम्बित है, तब उस विवाद के सम्बंध में कोई भी टीका-टिप्पणी करना अनावश्यक ही नहीं बल्कि अनुचित। कोर्ट के फैसले का सम्मान एवं इंतजार करना जरूरी। ”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साक्षात्कार में कहा था कि ज्ञानवापी परिसर में त्रिशूल और देव आकृतियां वहां मंदिर होने की गवाही देती हैं। इससे पहले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदरीनाथ धाम को बौद्ध मठ करार कर वहां एएसआई सर्वे की वकालत की थी।

Exit mobile version