Site icon Revoi.in

मायावती ने केंद्र पर साधा निशाना – रुपये का अवमूल्यन चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा

Social Share

लखनऊ, 1 अक्टूबर। देश में डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निम्‍न स्‍तर पर पहुंच चुका है। 28 सितम्बर को यह डॉलर के मुकाबले 81.93 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया था। डॉलर के मुकाबले रुपए के गिरते स्तर के कारण विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर निशाना साध रही हैं। वहीं अब बसपा प्रमुख मायावती ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

मायावती ने ट्वीट कर निशाना साधते हुए पूछा, “सरकारी कृपादृष्टि के कारण भारत के उद्योगपतियों की निजी पूंजी में अभूतपूर्व वृद्धि होने से अब विश्व के धन्नासेठों में उनकी गिनती है, परन्तु देश में करीब 130 करोड़ गरीब व निम्न आय परिवारों के जीवन में थोड़ा भी सुधार नहीं होना अति-चिन्ता की बात। सरकार इस खाई को कैसे पाटेगी?”

बसपा प्रमुख ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “भारतीय रुपये के मूल्य में अनवरत गिरावट चुभने वाला संवेदनशील मुद्दा है। देश के विदेशी मुद्रा भण्डार में भी लगातार कमी की खबरें अब लोगों को विचलित करने लगी हैं। ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था को संभालने में यहां के उद्योगपतियों व धन्नासेठों की भूमिका क्या है, देश जानने को इच्छुक।”