Site icon hindi.revoi.in

उप्र चुनाव को लेकर मायावती ने आज बुलायी पार्टी नेताओं की अहम बैठक

Social Share

लखनऊ, 23 दिसम्बर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिये गुरुवार को बसपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलायी की है। मायावती की अध्यक्षता में यहां स्थित बसपा मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा पार्टी के सभी क्षेत्रीय संयोजक शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी क्षेत्रीय प्रभारियों के साथ-साथ 75 जिलों के जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे।

मायावती बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों और जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेकर जमीनी हकीकत का पता लगाएंगी। इसके आधार पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इसके बाद ही मायावती चुनावी समर में प्रचार के लिए उतरेंगी। उनका कार्यक्रम भी इसके आधार पर तय किया जाएगा। अब यह देखने वाला होगा कि वह पूर्वांचल से चुनावी अभियान की शुरुआत करती हैं या पश्चिमी यूपी को चुनती हैं।

मायावती इन दिनों लखनऊ में ही रहकर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे रही हैं। जिनके नामों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, उन सीटों पर विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की जा रही है। बाद में इन्हें ही उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र प्रदेश की सभी सुरक्षित 86 सीटों पर सम्मेलन कर रहे हैं।

Exit mobile version