Site icon Revoi.in

नूंह हिंसा को लेकर मायावती का खट्टर सरकार पर हमला, कहा – मणिपुर की तरह फेल हो चुकी है कानून व्यवस्था

Social Share

नई दिल्ली, 2 अगस्त। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने हरियाणा के नूंह व गुरुग्राम सहित कई जिलों में जारी साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

राज्य की खुफिया प्रणाली भी विफल

बसपा सुप्रीमो ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘ऐसी सांप्रदायिक घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। इसके साथ ही राज्य की खुफिया प्रणाली भी विफल हो गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है।ट

मायावती ने कहा कि हरियाणा में दंगों का भड़कना और बिना किसी बाधा के गुरुग्राम के कुछ हिस्सों में इसका फैलना, हिंसा भड़कना और सार्वजनिक संपत्ति और धार्मिक स्थलों को भारी नुकसान पहुंचाना, यह बिल्कुल मणिपुर की तरह हरियाणा की कानून-व्यवस्था की विफलता को साबित करता है।

गौरतलब है कि हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को दो गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें दो होम गार्ड समेत अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद नूंह से सटे जिलों – फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मंगलवार गुरुग्राम के एक रेस्तरां को आग लगा दी गई और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। वहीं सोमवार आधी रात को भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन मस्जिद में आग लगाने के बाद नायब इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी।