लखनऊ, 15 जनवरी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को सत्तारूढ़ भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने यह भी एलान कर दिया कि उनकी पार्टी अकेले दम पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ेगी और अब फ्री में किसी को समर्थन नहीं देने वाली है।
समर्थकों के बीच बहनजी के नाम से लोकप्रिय मायावती ने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कहा, ‘मैं साफ कर देना चाहती हूं कि बहुजन समाज पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी, किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी। साथ ही अब हम फ्री में किसी को समर्थन नहीं देने वाले हैं।’
‘हमारे द्वारा चलाई गई योजनाओं की नकल अन्य पार्टियों की सरकारें कर रहीं‘
मायावती ने कहा, “पार्टी से जुड़े लोग 15 जनवरी, मेरे जन्मदिन के अवसर को ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाते हैं। उत्तर प्रदेश में हमारी चार बार की सरकार के दौरान, हमने दलितों, मुसलमानों, गरीबों सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया। हमारी सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की नकल अन्य पार्टियों की सरकारें कर रही हैं।’
15-01-2024-BSP PRESS NOTE-MS MAYAWATI JI PRESS CONFERENCE pic.twitter.com/0FHxMMj8bO
— Mayawati (@Mayawati) January 15, 2024
बसपा को गुमराह के लिए सपा प्रमुख ने गिरगिट की तरह अपना रवैया बदला
मायावती ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बात से अवगत होने की जरूरत है कि कैसे सपा प्रमुख ने भारत गठबंधन के संबंध में बसपा को गुमराह करने के लिए गिरगिट की तरह बसपा प्रमुख के प्रति अपना रवैया बदल दिया।’
श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भागीदारी पर अभी कोई निर्णय नहीं
अयोध्या स्थित राम मंदिर में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मायावती ने कहा, “मुझे अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन किसी अन्य काम में व्यस्त होने के कारण मैंने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।’
‘हम सभी धर्मों की समानता की विचारधारा में विश्वास करते हैं‘
उन्होंने कहा, ‘हम 22 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्वागत करते हैं। बाबरी मस्जिद को लेकर भविष्य में होने वाले किसी भी कार्यक्रम का स्वागत है। हम सभी धर्मों की समानता की विचारधारा में विश्वास करते हैं।”
‘मैं राजनीति में बनी रहूंगी, पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना है‘
भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने के संदर्भ में बहनजी ने कहा, ‘हाल ही में मैंने आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया है। इसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि मैं राजनीति से संन्यास ले सकती हूं। मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि मैं राजनीति में बनी रहूंगी। पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करना है।’