Site icon hindi.revoi.in

जन्मदिन पर मायावती ने  किया एलान – बहुजन समाज पार्टी अकेले लड़ेगी सभी चुनाव

Social Share

लखनऊ, 15 जनवरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती  ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग-18’ हिन्दी और अग्रेंजी पुस्तक का विमाचन किया। इस दौरान मायावती ने कैलाश खेर गीत को भी लॉन्च किया।

मायावती ने एक समारोह में बसपा की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने एलान किया कि बसपा अब सभी चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बसपा का जनाधार बढ़ा है। इस दौरान बसपा प्रमुख ने ईवीएम पर भी सवाल उठाया।

मायावती ने ईवीएम पर उठाया सवाल

बसपा प्रमुख मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों से देश में ईवीएम के जरिए चुनाव कराने को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं। इसे दूर व खत्म करने के लिए अब यहां आगे सारे छोटे-बड़े चुनाव पूर्व की तरह बैलेट पेपर पर कराए जाएं।

मायावती ने कहा, “आगे होने वाले राज्यों के विधानसभा और अगले वर्ष देश में होने वाले लोकसभा के लिए आम चुनाव में हमारी पार्टी किसी भी अन्य पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन कर चुनाव नहीं लड़ेगी।” इसके बाद स्पष्ट हो गया कि अब बीएसपी आगामी चुनावों में किसी भी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

इससे पहले शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था। ये दिवस अति गरीबों, मजलूमों, असहायों और अन्य अति जरूरतमंद लोगों की विभिन्न रुप में मदद करके मनाए जाने की बात कही गई थी।

Exit mobile version