Site icon Revoi.in

अखिलेश यादव पर भड़कीं मायावती, सपा से गठबंधन ना करने की बताई ये खास वजह

Social Share

लखनऊ, 8 जनवरी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने एक बार से समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पर हमला करते सपा के साथ गठबंधन में शामिव नहीं होने की खास वजह बताई है। बसपा प्रमुख ने हुए एक के बाद एक तीन ट्वीट किया और सपा जमकर निशाना साधा।

मायावती ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, ”सपा अति-पिछड़ों के साथ-साथ जबरदस्त दलित-विरोधी पार्टी भी है, हालाँकि बीएसपी ने पिछले लोकसभा आमचुनाव में सपा से गठबन्धन करके इनके दलित-विरोधी चाल, चरित्र व चेहरे को थोड़ा बदलने का प्रयास किया। लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही सपा पुनः अपने दलित-विरोधी जातिवादी एजेण्डे पर आ गई”।

बसपा प्रमुख ने कहा, ”अब सपा मुखिया जिससे भी गठबन्धन की बात करते हैं उनकी पहली शर्त बसपा से दूरी बनाए रखने की होती है, जिसे मीडिया भी खूब प्रचारित करता है। वैसे भी सपा के 2 जून 1995 सहित घिनौने कृत्यों को देखते हुए व इनकी सरकार के दौरान जिस प्रकार से अनेकों दलित-विरोधी फैसले लिये गये हैं”।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”जिनमें बीएसपी यूपी स्टेटआफिस के पास ऊँचा पुल बनाने का कृत्य भी है जहाँ से षड्यन्त्रकारी अराजक तत्व पार्टी दफ्तर, कर्मचारियों व राष्ट्रीय प्रमुख को भी हानि पहुँचा सकते हैं जिसकी वजह से पार्टी को महापुरुषों की प्रतिमाओं को वहाँ से हटाकर पार्टी प्रमुख के निवास पर शिफ्ट करना पड़ा”।