Site icon Revoi.in

मायावती का आरोप : उपचुनाव परिणाम मुस्लिमों को गुमराह करने की साजिश 

Social Share

लखनऊ 11 दिसम्बर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और दो विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न उपचुनाव के परिणामों को प्रायोजित करार देते हुए कहा कि अप्रत्याशित परिणाम मुस्लिम समाज को गुमराह करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की मिलीभगत की ओर इशारा कर रहे हैं।

मायावती ने रविवार को कहा कि उपचुनाव के परिणाम अप्रत्याशित हैं, जो मुस्लिम समाज को गुमराह करने वाले प्रतीत हो रहे हैं। उन्होंने मुस्लिम समाज को इस बारे में चिंतन की सलाह दी है।

बसपा चीफ ने ट्वीट किया “यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं।”

मुस्लिम समाज को चिंतन की जरूरत, ताकि भविष्य में धोखा खाने से बचा जा सके

मायावती ने कहा, “इस बारे में ख़ासकर मुस्लिम समाज को काफी चिन्तन करने व समझने की भी जरूरत है ताकि आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके। खतौली विधानसभा की सीट पर भाजपा की हुई हार को भी लेकर वहां काफी संदेह बना हुआ है, यह भी सोचने की बात है।”

गौरतलब है कि आठ दिसम्बर को संपन्न मैनपुरी लोकसभा और खतौली एवं रामपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा ने हिस्सा नहीं लिया था। मैनपुरी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को भारी बहुमत से जीत मिली थी और सपा का इस सीट पर कब्जा बरकरार रहा।

हालांकि सपा को रामपुर विधानसभा के रूप में अपनी परंपरागत सीट को भाजपा के हाथों गंवानी पड़ी था वहीं मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र में सपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की जीत हुई थी। इस सीट पर चुनाव भाजपा के विक्रम सिंह सैनी को विधानसभा में अयोग्य ठहराने के बाद कराना पड़ा था।