लखनऊ, 27 अगस्त। उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती को एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। राजधानी लखनऊ में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से इस आशय का फैसला किया गया। पार्टी की ओर से मंगलवार यह जानकारी दी गईय़
मायावती की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि बसपा केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) और वरिष्ठ राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों, राज्य इकाइयों एवं देशभर से चुने गए प्रतिनिधियों की एक बैठक में मायवती के नाम पर मुहर लगाई गई।
27-08-2024-BSP PRESS NOTE-MAYAWATI JI'S UNANIMOUS RE-ELECTION AS BSP CHIEF pic.twitter.com/KlJ1cyeZOO
— Mayawati (@Mayawati) August 27, 2024
उल्लेखनीय है कि बसपा संस्थापक कांशीराम ने दो दशक पहले मायावती को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसके बाद से उनका कारवां जारी है। फिलहाल पार्टी का वोट बैंक लगातार घटा और संगठन भी टूटा, जिससे पार्टी को अंदरूनी तौर पर बड़े झटके लगते चले गए। आज हालत यह है कि विधानसभा और बीते लोकसभा चुनाव में बसपा एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी।
1. मुझे (कु. मायावती जी को) आज एक बार फिर सर्वसम्मति से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर सभी लोगों का हार्दिक आभार तथा इसके लिए मुझे देश के कोने-कोने से बधाई देने वाले सभी लोगों का भी मैं दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ।
— Mayawati (@Mayawati) August 27, 2024
इसी क्रम में मायावती के सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के सवाल भी खड़े हो रहे थे। लेकिन सोमवार को उन्होंने ऐसी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा, ‘मेरा राजनीति से संन्यास लेने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। जबसे पार्टी ने आकाश आनंद को मेरे ना रहने पर या अस्वस्थ विकट हालात में बीएसपी के उत्तराधिकारी के रूप में आगे किया है, तबसे जातिवादी मीडिया ऐसी फेक न्यूज प्रचारित कर रहा है, जिससे लोग सावधान रहें।’