Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल ने किया सम्मानित

Social Share

पोर्ट लुईस, 12 मार्च। मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोकुल ने बुधवार को यहां एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी को मिला यह 21वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

यह सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक बंधनों को सम्मान

मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान सम्मानित पीएम मोदी ने पूर्ण विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करते हुए पुरस्कार को भारत से सदियों पहले मॉरीशस आए पूर्वजों और उनकी सभी पीढ़ियों को समर्पित किया।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने की थी सम्मानित करने की घोषणा

उल्लेखनीय है कि मॉरीशस दौरे के पहले दिन मंगलवार को एक सामुदायिक कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी को उनके देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी सम्मान के वास्तविक अधिकारी हैं। इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार की ओर से राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मीना को ‘ओवरसीज सिटिजन आफ इंडिया’ (ओसीआई) कार्ड प्रदान किया था। यह कार्ड भारत में आवाजाही की वीजा सुविधा प्रदान करता है और भारतीय मूल के विदेशी नागरिकों को दिया जाता है।

Exit mobile version