Site icon Revoi.in

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन  की अपील – ‘अरविंद केजरीवाल के समर्थन में शामिल न हों मुसलमान’

Social Share

बरेली, 22 मार्च। दिल्ली के  कथित शराब घोटाला मामले में गुुरुवार की रात ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। लोग उनके समर्थन में आ गए है। इसी बीच आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष बरेलवी मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों को नसीहत दी है और केजरीवाल का समर्थन करने को नाजायज बताया है।

मौलाना मुफ्ती ने दी यह नसीहत

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर रहे मुसलमानों से अपील की कि सभी मुसलमान धरना प्रदर्शन से दूर रहे। उन्होंने इस्लाम में शराब को हराम बताया और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को शराब घोटाले में शामिल होने पर दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके समर्थन में दिल्ली और उसके अलावा कुछ जगहों पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है, जिसमें टोपी लगाकर मुसलमान भी भाग ले रहे हैं। ऐसे तमाम मुसलमानों से अपील है कि इस तरह के धरना प्रदर्शन में भाग न लें, ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखें।

‘जो मुसलमान समर्थन में भाग लेगा, वो शरीयत की नजर में गुनहगार होगा’

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने यह भी कहा कि यदि कोई मुसलमान अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हो रहे धरना व प्रदर्शन में शरीक होता है तो वो नाजायज कार्य को बढ़ावा देने वाले में शामिल समझा जाएगा। जो मुसलमान भाग लेगा, वह शरीयत की नजर में गुनाहगार होगा, इसलिए धरना प्रदर्शन से दूर रहें। उन्होंने कहा, ‘रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है। इस महीने में खुदा की इबादत में लगे रहें। पाबंदी के साथ रोजा और नमाज अदा करें और अपने परिवार पर ध्यान दें। ऐसे धरना-प्रदर्शन में शामिल होने से कोई लाभ नहीं मिलेगा।’