दुबई, 11 नवंबर। रिकॉर्ड पांच बार के एक दिनी विश्व चैंपियन, लेकिन टी20 प्रारूप में पहले खिताब की तलाश में अब तक भटक रहे ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार की रात यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतार-चढ़ाव से भरपूर दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को छह गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से हरा कर न सिर्फ टी20 विश्व कप के फाइनल में दूसरी बार प्रवेश किया वरन संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान का पिछले छह वर्षों में (2016 से 2021) लगातार 16 मैचों से चला आ रहा अजेय क्रम भी तोड़ दिया।
पाकिस्तान ने 177 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था
सिक्के की उछाल गंवाने के बाद वर्ष 2010 के चैंपियन पाकिस्तान ने विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (67 रन, 52 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) और फखर जमां
मैथ्यू वेड ने अफरीदी को लगातार तीन छक्के जड़कर पक्की की जीत
जवाबी काररवाई में डेवि़ड वार्नर (49 रन, 30 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के प्रयासों के बाद मार्कस स्टॉयनिस (नाबाद 40 रन, 31 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की मौजूदगी में ‘मैन ऑफ द मैच’ मैथ्यू वेड ने करिश्माई प्रदर्शन (नाबाद 41 रन, 17 गेंद, चार छ्क्के, दो चौके) किया और 19वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की अंतिम तीन गेंदों पर लगातार छक्के जड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई जीत पक्की कर दी, जिसने 19 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन बना लिए। हालांकि ओवर की तीसरी गेंद पर वेड का लंबा कैच बाउंड्री पर हसन अली ने छोड़ दिया था और यही कैच पाकिस्तानी पराजय का सबब बन गया।
शादाब (4-26) ने कंगारुओं को दबाव में ला दिया था
मोहम्मद रिजवान ने कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान सेमीफाइनल का स्कोर कार्ड
लेकिन रिजवान को फखर जमां का साथ मिला और दोनों के बीच 44 गेंदों पर ही 72 रनों की एक और अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिल गई। हालांकि अंतिम 17 गेंदों पर रिजवान और पिछले मैच के हीरो शोएब मलिक सहित तीन बल्लेबाज लौट गए। लेकिन जमां ने मोर्चा संभालते हुए टीम के खाते में और 33 रन जोड़ दिए। फिलहाल अंत में पाकिस्तान के सारे प्रयासों पर कंगारुओं ने पानी फेर दिया।
ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की खिताबी मुलाकात में नए चैंपियन का अभ्युदय होगा
दिलचस्प यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में तीसरी बार में पाकिस्तान को मात दी है। पहली बार उसने वर्ष 2010 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराया, जहां फाइनल में उसे इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी।
फिलहाल अब रविवार, 14 नवंबर को होने वाली ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की खिताबी मुलाकात में नए चैंपियन का अभ्युदय होगा क्योंकि दोनों ही टीमें आज तक टी20 विश्व कप खिताब से दूर रही हैं। न्यूजीलैंड ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में ऐसे ही नाटकीय अंदाज में इंग्लैंड को भी छह गेंदों के शेष रहते पांच विकेट से ही मात दी थी।