Site icon hindi.revoi.in

भाजपा का मास्टरस्ट्रोक : मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

Social Share

नई दिल्ली, 17 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने  मास्टरस्ट्रोक चलते हुए मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस क्रम में एमपी के लिए जहां 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है वहीं छत्तीसगढ़ के लिए भी 21 सीटों से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।

एमपी से 39 और छत्तीसगढ़ से 21 प्रत्याशी घोषित

दरअसल, भाजपा ने अभी जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से अधिकतर सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा जीत के लिए संघर्ष कर रही है। पार्टी की कोशिश है कि उम्मीदवारों के नामों का एलान पहले करने से उन्हें तैयारी का मौका मिलेगा। बुधवार, 16 अगस्त को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें एमपी और छत्तीसगढ़ के भी बड़े नेता शमिल हुए थे। उसके बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं।

पिछली बार एमपी में 15 माह में गिर गई थी कांग्रेस सरकार

पिछले चुनाव की बात करें तो 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत से दो कम 114 सीटें मिलीं थीं। वहीं, भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं जबकि बसपा को दो जबकि अन्य को पांच सीटें मिली थीं। तब कांग्रेस ने बसपा, सपा और अन्य का साथ लेकर 15 वर्षों बाद राज्य में सत्ता पाई थी। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

कांग्रेस सरकार दिसम्बर, 2018 से मार्च, 2020 तक चली। लेकिन 15 महीने पूरे होते-होते उसकी सत्ता से विदाई तय हो गई। कई विधायक भाजपा के साथ हो गए और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में पार्टी ने फिर सत्ता में वापसी की।

2018 में छत्तीसगढ़ चुनाव भाजपा को बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी

उधर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को सिर्फ 15 सीटों पर ही जीत मिली थी जबकि कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई। अब भाजपा कई मुद्दों को लेकर तैयारी में जुटी है और जिन सीटों पर हार मिली, उसके कारणों का पता लगाकर आगे की रणनीति बना रही है।

मध्य प्रदेश में इन जगहों पर नाम हुए फाइनल

सबलगढ़ – सरला विजेंद्र रावत, सुमावली – अदली सिंह कंसाना, गोहद – लाल सिंह आर्य, पीछोर – प्रीतम लोधी, चाचौड़ा – प्रियंका मीणा, चंदेरी – जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, बंडा – वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, महाराजपुर – कामाख्या प्रताप सिंह, छतरपुर – ललिता यादव, पथरिया – लखन पटेल, गुन्नौर – राजेश कुमार वर्मा, चित्रकूट – सुरेंद्र सिंह गहरवार, पुष्पराजगढ़ – हीरा सिंह श्याम, बड़वारा – धीरेंद्र सिंह, बरगी – नीरज ठाकुर, जबलपुर पूर्व – अंचल सोनकर, शाहपुरा – ओमप्रकाश धुर्वे, बिछिया – विजय आनंद मरावी, बैहर – भगत सिंह नेताम, लांजी -राजकुमार कर्राये, बरघाट – कमल मस्कोल, गोटेगांव – महेंद्र नागेश, सौसर – नानाभाऊ मोहोड, पांढुर्णा – प्रकाश उइके, मुल्ताई – चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही – महेंद्र सिंह चौहान, भोपाल उत्तर – आलोक शर्मा, भोपाल मध्य – ध्रुव नारायण सिंह, सोनकच्छ – राजेश सोनकर, महेश्वर – राजकुमार मेव, कसरावद – आत्माराम पटेल, अलीराजपुर – नागर सिंह चौहान, झाबुआ – भानू भूरिया, पटेलावद – निर्मल भूरिया, कुक्षी – जयदीप पटेल, धरमपुरी – कालू सिंह ठाकुर, राऊ – मधु वर्मा, तराना – ताराचंद गोयल, घाटिया – सतीश मालवीय।

Exit mobile version