Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड जफर हयात हाशमी गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही पीएफआई का लिंक

Social Share

कानपुर, 4 जून। यूपी एसटीएफ ने कानपुर के नई सड़क सड़क इलाके में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मुख्य आरोपित जफर हयात हाशमी को आज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में तीन केस दर्ज हो चुके हैं, जिसके तहत 500 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हिंसा में पुलिस पीएफआई का लिंक भी खंगाल रही है.

पीएफआई पर हिंसा भड़काने का शक

पुलिस ने हिंसा में कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का हाथ होने की आशंका जाहिर की है। पीएफआई 2010 में चर्चा में आया था, तब इससे जुड़े लोगों ने केरल के एक प्रोफेसर टीजे जोसेफ पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उनकी हथेली काट दी थी। दिसंबर, 2012 में पीएफआई के बारे में केरल पुलिस ने केरल हाई कोर्ट में कहा था कि पीएफआई सिमी का ही नया रूप है।

500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, हिंसा में 40 लोग हुए थे घायल

इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। हिंसा की घटनाओं में 40 लोग घायल हुए थे। फिलहाल शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और शांति का माहौल है।

अब तक 24 गिरफ्तार, 12 संदिग्ध हिरासत में

इस बीच अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण है और हम चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं।’ सूत्रों के अनुसार अलग-अलग पुलिस टीमों ने रातभर में कम से कम 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

Exit mobile version