Site icon hindi.revoi.in

लवे में निकली बंपर भर्ती : 22000 से ज्यादा वैकेंसी, आवेदन शुरू, पढ़ लें एलिजिबिलिटी समेत हर डिटेल

Social Share

लखनऊ, 31 जनवरी। रेलवे में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने ग्रुप डी पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐसे में जिन इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 मार्च 2026 है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (रीजनल) पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 22195 पदों को भरा जाएगा।

एलिजिबिलिटी?

  1. इस भर्ती के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए या ITI क्वालिफाइड होना चाहिए।
  2. आयु सीमा की अगर बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए। सरल भाषा में कहें तो आवेदनकर्ता की आयु 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए।
  3. संबंधित विषय में आधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिटि कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।

Exit mobile version