Site icon hindi.revoi.in

तेलंगाना : हैदराबाद में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, बिहार के 11 मजदूर जिंदा जले

Social Share

हैदराबाद, 23 मार्च। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के भोईगुड़ा में बुधवार तड़के लोहे और प्लास्टिक के कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। इस भयावह हादसे में कम से कम 11 श्रमिक जिंदा जल गए। मरने वाले सभी मजदूर बिहार के थे।

मुशीराबाद पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, कबाड़ गोदाम में आग तड़के करीब चार बजे लगी। सिकंदराद रेलवे स्टेशन के करीब घनी आबादी वाले भोईगुडा इलाके में आईडीएच कॉलोनी स्थित गोदाम की ऊपरी मंजिल में उस समय 12 कर्मचारी सो रहे थे।

आग ने देखते ही देखते पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल की आठ गाड़ियों को सेवा में लगाया गया और सुबह करीब सात बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

पुलिस ने कहा, ‘हमने अब तक 11 शव बरामद किए हैं। वे सभी अज्ञात स्थिति में पूरी तरह से जले हुए हैं। एक और व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया है। उसे तुरंत गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।’

एक मजदूर ने पहली मंजिल से कूद कर जान बचाई

पुलिस के अनुसार आग की घटना के दौरान दुकान में बिहार के 12 मजदूर फंस गए थे। इसमें से एक अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। वह दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल से समय रहते कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन इमारत की पहली मंजिल पर सो रहे 11 लोग खुद को नहीं बचा सके क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी।

गांधी नगर के एसएचओ मोहन राव ने भी बताया, ’12 लोगों में से एक की जान बचाई जा सकी। आग पर काबू पा लिया गया है। यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’

मजदूरों के शवों को बिहार उनके घर भेजने के प्रबंध किए जा रहे

इस बीच पशुपालन राज्य मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का दौरा किया है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद करेगी। वहीं अधिकारियों के अनुसार मजदूरों के शवों को बिहार उनके घर भेजने के भी प्रबंध किए जा रहे हैं।

Exit mobile version