Site icon hindi.revoi.in

मालदीव : विदेशी कामगारों की तंग बस्ती में भीषण आग, 9 भारतीयों सहित 11 की मौत

Social Share

माले, 10 नवम्बर। मालदीव की राजधानी माले में विदेशी कामगारों के तंग आवासों में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। दमकल सेवा ने कहा कि आग में नौ भारतीयों की कथित तौर पर मौत हो गई क्योंकि अधिकारियों ने आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 11 शव बरामद किए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग ग्राउंड-फ्लोर में स्थित वाहन मरम्मत गैरेज से लगी और देखते ही देखते कई आवासों में फैल गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने 11 शवों के बरामद होने की जानकारी दी। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी जा सकी।

एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि आग में मारा गया एक अन्य व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक था। विदेशी कामगार माले की 250,000 मजबूत आबादी का लगभग आधा हिस्सा हैं और ज्यादातर लोग बांग्लादेश, भारत, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका से आते हैं।

भारतीय दूतावास ने दुख जताया

इस बीच मालदीव में भारतीय दूतावास ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। मालदीव में भारतीय उच्चायोग ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, ‘हम माले में दुखद आग की घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें कथित तौर पर भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान गई है। हम मालदीव के अधिकारियों के साथ निकट संपर्क में हैं। किसी भी सहायता के लिए एचसीआई से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।’

Exit mobile version