बेंगलुरु, 7 अक्टूबर। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अनेकल तहसील में शनिवार की शाम एक दुखद हादसा हुआ, जब अट्टीबेल इलाके में एक पटाखे की दुकान में भीषण विस्फोट से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हुए है।
घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मौके पर 20 लोग मौजूद थे। अंतिम समाचार मिलने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी।
VIDEO | Fire breaks out at a firecracker shop in Attibele, Karnataka; several fire tenders are at the spot. More details are awaited. pic.twitter.com/goxkrVBN6D
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2023
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बालाजी क्रैकर्स की फैक्ट्री में छोटी सी चिंगारी से आग लग गई, जिससे बड़ा विस्फोट हुआ। घटना के वक्त वहां पर 20 कर्मचारी थे, जिसमें से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, घटना शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।