Site icon Revoi.in

तमिलनाडु : पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण धमाका, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत

Social Share

चेन्नई, 9 मई। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण विस्फोट से पांच महिलाओं सहित आठ श्रमिकों की मौत हो गई। विरुधुनगर के जिला अधिकारी जयासेलन ने कहा कि शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकाशी के पास सेंगमालापट्टी में निजी पटाखा कारखाने में दोपहर के वक्त जब विस्फोट हुआ तो वहां लगभग 10 कर्मचारी कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर टेंडर और आपातकालीन सेवाओं को रवाना कर दिया गया।

वहीं, स्‍थानीय पुलिस और प्रशासन भी हादसा स्‍थल पर बचाव कार्य में जुटा है। पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने घायलों को शिवकाशी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर है। आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई शोक संवेदना

इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘तमिलनाडु के शिवकाशी के पास एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण कई लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’