Site icon hindi.revoi.in

जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की सभा में जबर्दस्त विस्फोट, सुरक्षित बचाए गए

Social Share

टोक्यो, 15 अप्रैल। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर शनिवार को हमला किया गया, जब वह एक सभा को संबोधित कर रहे थे। सभा के दौरान ही एक जोरदार बलास्ट हुआ। हालांकि इस धमाके में फुमियो किशिदा को कोई चोट नहीं आई है और वह सुरक्षित बचा लिए गए। बताया जा रहा है कि  जापानी पीएम के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी, जिसमें धमाका हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्लास्ट के बाद पीएम फुमियो किशिदा को कवर कर लिया गया है। वहीं इस मामले में द जापान टाइम्स ने बताया कि वाकायामा में यह घटना तब घटी, जब प्रधानमंत्री अपना भाषण शुरू करने वाले थे।

एक शख्स हिरासत में

इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। इस शख्स को पश्चिमी जापान के वाकायामा के एक बंदरगाह से हिरासत में लिया गया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों के बीच एक ब्लास्ट को सुनते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि वाकायामा में कुछ लोग खड़े थे, तभी एक धमाके की आवाज सुनाई देती है और चारों तरफ अफरा-तफरी फैल जाती है। ऐसे में घटनास्थल पर जमा हुए लोग और मीडियाकर्मी को वहां से भागते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ, वहां पर प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी मौजूद थे। घटनास्थल पर ब्लास्ट के बाद धुंआ-धुंआ भी हो गय, ऐसी जानकारी दी गई है।

यही नहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वालों द्वारा किसी को जमीन पर लेटाकर उसे पकड़ते हुए देखा गया है। इस बीच वहां मौजूद लोगों को हल्ला करते हुए वहां से भागते हुए भी देखा गया है। वहीं नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएचके द्वारा एक फुटेज भी जारी किया गया है, जिसमें भीड़ के बीच पुलिस द्वारा एक शख्स को पकड़ते हुए देखा गया है।

पिछले वर्ष तत्कालीन पीएम शिंजो आबे की भी हत्या कर दी गई थी

गौरतलब है कि पहले पिछले साल एक कार्यक्रम के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। तब से जापान के पीएम की सुरक्षा काफी बढ़ाई गई है।

Exit mobile version