कोलकाता, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार की सुबह पश्चिम बंगाल में हुगली नदी और सागर द्वीप में बंगाल की खाड़ी के संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड का सामना करते हुए सूर्योदय के समय स्नान किया और दक्षिण 24 परगना जिले के द्वीप पर स्थित कपिल मुनि आश्रम में प्रार्थना की, जहां गंगासागर मेला का आयोजन हो रहा है। शाही स्नान का समय अपराह्न एक बजकर 19 मिनट से शुरू होकर 24 घंटे तक चलेगा।
देश के विभिन्न कोनों से आने वाले भारी जनसमूह को देखते हुए राज्य सरकार ने कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित सागर द्वीप पर वृहद व्यवस्था की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि समुद्र और गंगा की सहायक नदी हुगली नदी के संगम पर अधिक से अधिक लोगों के स्नान करने की उम्मीद है।
पहली बार अत्याधुनिक जल ड्रोन तैनात
अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा वार्षिक मेले के मद्देनजर जिलों में तथा कोलकाता के रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार अत्याधुनिक जल ड्रोन को, जिन्हें ‘बचाव ड्रोन’ के रूप में भी जाना जाता है, तट के किनारे निरंतर निगरानी के लिए तैनात किया गया है।
ये बचाव ड्रोन 100 किलोग्राम तक का भार ले जाने में सक्षम
उन्होंने कहा, ‘इन ड्रोनों को विशेष रूप से कपिल मुनि आश्रम और मुख्य स्नान घाटों के आसपास निगरानी बढ़ाने के लिए तैनात किया गया है। ये बचाव ड्रोन 100 किलोग्राम तक का भार ले जाने में सक्षम हैं और संकट में फंसे श्रद्धालुओं को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचा सकते हैं।’

