इस्तांबुल, 13 नवम्बर। तुर्की के सबसे महत्वपूर्ण शहर इस्तांबुल में रविवार को एक व्यस्त सड़क के बीच जोरदार बम जबर्दस्त हुआ। इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं। विस्फोट के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने इस घटना की जानकारी दी है।
ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और तेज धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। साथ ही राहगीरों को भागते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि भीड़-भाड़ वाले इस्तिकलाल एवन्यू में यह भीषण विस्फोट हुआ।
A piece of garbage blew himself up in the middle of a crowded area in Istanbul. #Turkey pic.twitter.com/7FOiCJpoiy
— (((Tendar))) (@Tendar) November 13, 2022
कासिंपसा पुलिस स्टेशन ने घटना को लेकर कहा कि सभी चालक दल घटनास्थल पर थे, लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी। फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं। विस्फोट का कारण साफ नहीं है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है।
भीड़-भाड़ वाला इस्तिकलाल एवन्यू पर्यटकों और स्थानीय लोगों के साथ लोकप्रिय है, जो दुकानों और रेस्तरां से घिरा हुआ है। विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम करीब 4.20 बजे हुआ। इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा दावा किए गए 2015-2016 में इस्तांबुल को लक्षित हमलों की एक श्रृंखला के दौरान इस्तिकलाल एवेन्यू प्रभावित हुआ था।