Site icon hindi.revoi.in

थाईलैंड : डे केयर सेंटर में सामूहिक गोलीबारी, 22 बच्चों सहित 34 मरे, हमलावर ने सुसाइड से पहले की पत्नी और बच्चे की हत्या

Social Share

बैंकॉक, 6 अक्टूबर। थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत नोंग बुआ लाम्फू में गुरुवार को सामूहिक गोलीबारी की एक घटना में 22 बच्चों सहित कम से कम 34 लोगों की जान चली गई। एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने प्री स्कूल चाइल्ड डे केयर सेंटर पर इस गोलीबारी को अंजाम दिया। हमले के बाद बंदूकधारी ने सुसाइड कर लिया।

एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने इस गोलीबारी को अंजाम दिया

नेशनल पुलिस के प्रवक्ता अचयों क्रैथोंग ने बताया कि यह घटना नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के उथैसावां ना क्लैंग जिले की है। हमलावर ने बच्चों और वयस्कों पर गोलियां बरसाईं और चाकू से हमला किया। खबरों में दावा किया जा रहा है कि हमलावर ने डे केयर सेंटर में गोलीबारी के बाद अपनी पत्नी व बच्चे की भी हत्या कर दी और फिर खुदकुशी कर ली। हमले का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

लंच के वक्त हुई वारदात के दौरान डे केयर में लगभग 30 बच्चे थे

जिले के अधिकारी जिडापा बूनसोम ने बताया कि दोपहर के भोजन के समय जब बंदूकधारी आया तो लगभग 30 बच्चे केंद्र में थे। बताया जा रहा है कि हमलावर को नशीली दवाओं से संबंधित कारणों से पुलिस सेवा से छुट्टी दे दी गई थी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने सभी एजेंसियों को काररवाई करने और अपराधी को पकड़ने के लिए सतर्क कर दिया था। उन्होंने गोलीबारी की घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

अवैध हथियार थाईलैंड के लिए मुसीबत

गौरतलब है कि थाईलैंड में बंदूक रखने की दर इस क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तुलना में अधिक है। हालांकि, आधिकारिक आंकड़ों में अवैध हथियार शामिल नहीं हैं, जो बड़ी संख्या में यहां हैं। इनमें से कई पड़ोस के देशों से सालों से लाए जाते रहे हैं। थाईलैंड में वैसे बड़े पैमाने पर मास शूटिंग की घटनाएं दुर्लभ है। साल 2020 में एक संपत्ति सौदे से नाराज एक सैनिक ने ऐसी ही मास शूटिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए थे और 57 घायल हुए थे। गोलीबारी की वह घटना तब चार जगहों पर की गई थी।

Exit mobile version