Site icon hindi.revoi.in

मरियम नवाज ने दिया संकेत, भारत से दोस्ताना संबंध चाहता है पाकिस्तान

Social Share

इस्लामाबाद, 20 अप्रैल। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पड़ोसी देशों से संबंधों के बारे में अपने पिता और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बयानों का जिक्र किया है, जिनमें कहा गया था कि पड़ोसियों से न लड़ें, उनके लिए दोस्ती और अपने दिल के के दरवाजे खोलें। मामले से जुड़े जानकार मरियम नवाज के इस बयान को भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते सुधारने की मंशा के तौर पर देख रहे हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करतारपुर साहिब पहुंचे 3000 भारतीय सिख श्रद्धालुओं के सामने मरियम नवाज ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बनी तो मुझे भारत और वहां के पंजाब प्रांत से बधाई संदेश मिले। मुझे लगा कि दोनों देशों के बीच कोई सीमा नहीं है। पंजाब के लोग चाहे वे भारत के हों या पाकिस्तान के, इन लोगों ने ये देखा कि पंजाब की एक बेटी मुख्यमंत्री बनी है।

उर्दू और पंजाबी में दिए गए अपने दस मिनट के भाषण में उन्होंने भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच एक जुड़ाव होने की बात कही है। खासकर उन्होंने दोनों देशों के पंजाब प्रांतों के आपसी रिश्तों का जिक्र किया। मरियम नवाज ने करतारपुर साहिब के आसपास के इलाके के विकास पर जोर दिया और दुनिया भर के सिखों से इसमें निवेश की अपील की है।

Exit mobile version