सतना, 24 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान शंकर प्रसाद पटेल की अंत्येष्टि आज मध्य प्रदेश के सतना जिले स्थित गृहगांव नौगवां में पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ की गई। शहीद जवान को मुखाग्नि उनके पुत्र संजय ने दी। शोक संतप्त परिवार में पत्नी लक्ष्मी पटेल और दो पुत्र संजय तथा सुरेंद्र हैं।
शहीद शंकर प्रसाद की अंतिम यात्रा में राज्य सरकार के मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सैन्य अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी शामिल हुए।
सीआईएसएफ के जवान शंकर प्रसाद पटेल दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के हमले में शहीद हो गए थे। उनकी पार्थिवदेह कल देर शाम विशेष विमान से जबलपुर लाई गयी। इसके बाद इसे सड़क मार्ग से देर रात मैहर थाना क्षेत्र स्थित गृहगांव नौगवां लाया गया।
गांव में आज हजारों लोगों की भीड़ के बीच देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले वीर शहीद शंकर प्रसाद पटेल को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सैन्य सम्मान के स्वरूप उन्हें विशेष रूप से सलामी भी दी गई।