Site icon hindi.revoi.in

रायपुर वनडे : कोहली व ऋतुराज पर भारी पड़े मार्करम, दक्षिण अफ्रीका ने रोमांचक जीत से सीरीज में बराबरी की

Social Share

रायपुर, 3 दिसम्बर। भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लगातार दूसरे मैच में रनों की बरसात देखने को मिली। लेकिन रांची के JSCA स्टेडियम के विपरीत बुधवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में प्रोटियाज बीस छूटे और उन्होंने दूसरे एक दिनी में चार गेंदों के शेष रहते चार विकेट की रोमांचक जीत से सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया।

विराट व गायकवाड़ के शतकों से 358 रनों तक पहुंचा था भारत

दरअसल, पहले बल्लेबाजी पर बाध्य टीम इंडिया के किंग कोहली का बल्ला फिर विस्फोट करता नजर आया और वह लगातार दूसरा और एक दिनी करिअर का 53वां शतक (102 रन, 93 गेंद, दो छक्के, सात चौके) जड़ने में सफल रहे। विराट को ऋतुराज गायकवाड़ का भी सहारा मिला, जिनके बल्ले से पहला एक दिनी सैकड़ा (105 रन, 83 गेंद, दो छक्के, 12 चौके) निकला। इन दोनों के बीच बड़ी शतकीय भागीदारी और फिर कप्तान केएल राहुल के लगातार दूसरे पचासे (नाबाद 66 रन, 43 गेंद, दो छक्के, छह चौके) की मदद से मेजबानों ने पांच विकेट पर 358 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

मार्करम के शतक, मैथ्यू व ब्रेविस के पचासों से मेहमानों ने दर्ज की जीत

लेकिन रांची में 350 रनों के लक्ष्य से 18 रन दूर रह जाने वाले मेहमानों ने यहां कोई चूक नहीं की। इस क्रम में शतकवीर सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (110 रन, 98 गेंद, चार छक्के, 10 चौके) अंत में कोहली व गायकवाड़ पर बीस छूटे। उनके अलावा मैथ्यू ब्रीज्के (68 रन, 64 गेंद, पांच चौके) व डेवाल्ड ब्रेविस (54 रन, 34 गेंद, पांच छक्के, एक चौका) के विद्युतीय अर्धशतकों से दक्षिण अफ्रीका ने 49.2 ओवरों में छह विकेट पर 362 रन बना ले गया।

विदेशी सरजमीं पर लक्ष्य का पीछा करते वक्त दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत

रिकार्ड की बात करें तो भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैचों कुल योग (720) के लिहाज से यह सर्वोच्च स्कोर है। वहीं विदेशी सरजमीं पर लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की यह सबसे बड़ी जीत है जबकि भारत के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भी टीम की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने भी इससे पहले भारत के खिलाफ 359 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था।

मार्करम व कप्तान बावुमा ने दूसरे विकेट पर जोड़े 101 रन

भारी भरकम लक्ष्य का पीछा करते वक्त दक्षिण अफ्रीका की ओर से हालांकि क्विंटन डिकॉक (आठ रन) लगातार दूसरी बार असफल रहे और पांचवें ओवर में अर्शदीप सिंह (2-54) के शिकार बन गए (1-26)। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्करम व कप्तान तेम्बा बावुमा (46 रन, 48 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने 101 रनों की साझेदारी से टीम को गति पकड़ा दी।

ब्रीज्के की मार्करम के बाद ब्रेविस संग भी बहुमूल्य अर्धशतकीय भागीदारी

प्रसिद्ध कृष्णा (2-85) ने बावुमा को लौटाकर यह भागीदारी तोड़ी तो मार्करम ने ब्रीज्के संग 70 रनों की साझेदारी से स्कोर 197 रनों तक पहुंचाया और 30वें ओवर में हर्षित राणा (1-70) की अंतिम गेंद पर पैवेलियन लौटे। अब ब्रीज्के को ब्रेविस का साथ मिला और इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 64 गेंदों पर 92 रनों की आक्रामक साझेदारी आ गई।

स्कोर कार्ड

इसके बाद ब्रेविस, ब्रीज्के व मार्को यान्सेन (दो रन) त्वरित अंतराल पर लौटे, लेकिन तेज रन गति के बीच दक्षिण अफ्रीका को अंतिम पांच ओवरों में सिर्फ 27 रनों की दरकार रह गई थी। इसी बीच टोनी डी जॉर्जी (17 रन, 11 गेंद, एक छक्का) 332 रनों के स्कोर पर पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए। फिलहाल कोर्बिन बॉश (नाबाद 29 रन, 15 गेंद, चार चौके) व केशव महाराज (नाबा 10 रन, 14 गेंद) ने नाजुक वक्त पर दृढ़ता प्रदर्शित करते हुए मेहमानों को रोमांचक जीत दिला दी।

कोहली का 53वां शतक, ऋतुराज संग 195 रनों की साझेदारी

इसके पूर्व भारतीय पारी में यशस्वी जायसवाल (22 रन, 38 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व रोहित शर्मा (14 रन, आठ गेंद, तीन चौके) ने तेज शुरुआत की। हालांकि 10 ओवरों में 62 रनों के  भीतर दोनों लौट गए। लेकिन कोहली रिकॉर्ड में सुधार करने वाला 53वां और लगातार दूसरा शतक जड़ने के अलावा गायकवाड़ (105 रन, 83 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की जानदार साझेदारी कर दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे विकेट पर भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी थी।

राहुल व जडेजा के बीच अटूट 69 रनों की भागीदारी

कोहली व गायकवाड़ की वापसी के बाद राहुल ने मोर्चा संभाला, जिन्होंने रवींद्र जडेजा (नाबाद 24 रन, 27 गेंद, दो चौके) संग अटूट 69 रनों की साझेदारी से दल को 358 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अंत में कहीं ज्यादा मजबूत साबित हुए। मेहमानों के लिए मार्को यान्सेन ने 63 रन खर्च कर दो विकेट लिए जबकि नांद्रे बर्गर व लुंगी एंगीडी को एक-एक सफलता मिली।

विशाखापत्तनम में 6 दिसम्बर को खेला जाएगा निर्णायक मैच

अब दोनों टीमों के बीच छह दिसम्बर को विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले तीसरे व अंतिम मैच से सीरीज का फैसला होगा। इसके बाद दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी, जिसका पहला मैच नौ दिसम्बर को कटक में होगा।

Exit mobile version