विंबलडन, 15 जुलाई। चर्च रोड स्थित ऑल इंग्लैंड एंड क्रॉकेट क्लब में शनिवार को इतिहास सृजन के बीच नई महिला एकल चैम्पियन का अभ्युदय हो गया। इस क्रम में गैर वरीय चेक खिलाड़ी मार्केटा वोंड्रुसोवा ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में छठी सीड ट्यूनीशियाई ओन्स जाबेर को स्तब्ध करते हुए 6-4, 6-4 की जीत से करिअर की पहली ग्रैंड स्लैम उपाधि पर अपना नाम लिखा लिया।
POV: you just become a Wimbledon champion 🏆#Wimbledon pic.twitter.com/kf484DhHUt
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2023
42वीं रैंकिंग की चेक खिलाड़ी ने जीती करिअर की पहली मेजर उपाधि
विश्व रैंकिंग में 42वें क्रम की 24 वर्षीया वोंड्रुसोवा की खिताबी उपलब्धि इसलिए भी खास रही कि वह ओपन युग में यहां पहली गैर वरीय खिलाड़ी की हैसियत से फाइनल खेलने उतरी थीं और दो घंटे की लड़ाई में चैम्पियन भी बन बैठीं। वर्ष 2019 में फ्रेंच ओपन में एश्ली बर्टी से हारकर उपजेता रहीं मार्केटा घसियाली सतह पर मेजर उपाधि जीतने वाली चेक गणराज्य की तीसरी खिलाड़ी हैं।
The crowning moment 🏆#Wimbledon pic.twitter.com/bSF4TXJIYx
— Wimbledon (@Wimbledon) July 15, 2023
ट्यूनीशियाई ओन्स जाबेर को लगातार दूसरे वर्ष फाइनल में शिकस्त खानी पड़ी
वहीं विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की खिलाड़ी जाबेर को यहां लगातार दूसरी बार फाइनल में मायूसी झेलनी पड़ी। पिछले वर्ष उन्हें फाइनल में कजाख स्पर्धी एलेना रिबाकिना से मात खानी पड़ी थी। यही नहीं वरन, जाबेर को एक वर्ष के अंदर तीसरी बार किसी मेजर स्पर्धा के फाइनल में हार सहनी पड़ी। पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन फाइनल में उन्हें मौजूदा विश्व नंबर एक पोलिश स्टार इगा स्वियातेक ने शिकस्त दी थी।
मुकाबले की बात करें तो वामहस्त खिलाड़ी वोंड्रुसोवा दोनों सेट में पिछड़ रही थीं, लेकिन पहले सेट में उन्होंने लगातार चार अंक बनाकर जीत दर्ज की जबकि दूसरे सेट में अंतिम तीन गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया।
पुरुष एकल खिताब के लिए रविवार को भिड़ेंगे जोकोविच व अलकराज
उधर पुरुष एकल फाइनल में रविवार को विश्व रैंकिंग के दो शीर्ष खिलाड़ी स्पेनिश कार्लोस अलकराज और सर्बियाई नोवाक जोकोविच आमने-सामने होंगे। इनमें रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम उपाधियों के स्वामी विश्व नंबर दो जोकोविच चर्च रोड की घास पर लगातार पांचवें और कुल आठवें खिताब के लिए प्रयास करेंगे।
36 वर्षीय जोकोविच सेंटर कोर्ट पर जहां नौवीं बार फाइनल खेलने उतरेंगे वहीं उम्र में उनसे 16 वर्ष छोटे शीर्षस्थ अलकराज का यह सिर्फ दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। उन्होंने पिछले वर्ष अमेरिकी ओपन के रूप में इकलौता ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
ऑल इंग्लैंड क्लब में लगातार 35वां एकल मैच खेलने को तैयार जोकोविच यदि रविवार को अलकराज के खिलाफ जीते तो वह पेशेवर टेनिस की शुरुआत (ओपन युग) के बाद यहां सबसे उम्रदराज पुरुष चैंपियन बन जाएंगे। अब तक यह रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम है, जिन्होंने 2017 में 35 वर्ष की वय में यहां उपाधि जीती थी।