Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : काइल मेयर्स की तूफानी फिफ्टी के बाद मार्क वुड का धमाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स 50 रनों से जीता

Social Share

लखनऊ, एक अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का दूसरा दिन मेजबान टीमों के नाम रहा। पंजाब किंग्स ने मोहाली में बारिश की बाधा के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को डी/एल नियमों के सहारे सात रनों से हराया तो लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने यहां दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों के बड़े अंतर से हराकर सत्र का विजयी आगाज़ किया।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एलएसजी ने बनाई जीत की तिकड़ी

भारत रत्न श्रीअटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कैरेबियाई ओपनर काइल मेयर्स के तूफानी अर्धशतक (73 रन, 38 गेंद, सात छक्के, दो चौके) की मदद से छह विकेट पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद अंग्रेज मीडियम पेसर मार्क वुड (5-14) की मारक गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान डेविड वॉर्नर के जुझारू अर्धशतक (56 रन, 48 गेंद, सात चौके) के बावजूद नौ विकेट पर 143 रनों तक ही पहुंच सकी। एलएसजी ने इसके साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की हैट्रिक भी लगा दी।

कठिन लक्ष्य के सामने दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही और वॉर्नर व पृथ्वी शॉ (12 रन, नौ गेंद, दो चौके) ने 24 गेंदों पर 40 रन जोड़ दिए। लेकिन पांचवें ओवर में मार्क वुड ने शॉ व मिशेल मार्श (0) के रूप में दोहरा झटका देकर दिल्ली को दबाव में ला दिया। वुड ने अगले ओवर में सरफराज खान (4) को भी लौटा दिया। वॉर्नर व राइली रूसो (30 रन, 20 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने चौथे विकेट पर 38 रन जोड़े। उसके बाद तो सिर्फ अक्षर पटेल (16) ही दहाई में पहुंच सके। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वुड के अलावा आवेश खान व रवि बिश्नोई ने आपस में चार विकेट बांटे।

मेयर्स व दीपक हुड्डा के बीच 79 रनों की भागीदारी

इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी के दौरान छक्कों की भरमार रही। उसके बल्लेबाजों ने 16 छक्के और महज पांच चौके लगाए। कप्तान केएल राहुल (8) का विकेट जल्द गंवाने के बाद मेयर्स ने दीपक हुड्डा (17) का साथ पाकर 42 गेदों पर 79 रन तोड़ दिए। हालांकि इसके बाद 19 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज लौट गए। लेकिन निकोलस पूरन (36 रन, 21 गेंद, तीन छ्क्के, दो चौके) व आयुष बडोनी (18 रन, सात गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने भी तेज हाथ दिखाए।

स्कोर कार्ड

टीम ने अंतिम गेंद खेलने के लिए ‘इंपैक्ट प्लेयर’ कृष्णप्पा गौतम को उतारा। बडोनी को बाहर कर उतारे गये गौतम ने इस अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा। एलएसजी ने अंतिम पांच ओवरों में दो विकेट खोकर 66 रन जोड़े। क्रुणाल पंड्या 15 रन (13 गेंद, एक छक्का) बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए खलील अहमद व चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट लिए।

रविवार के मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद, अपराह्न 3.30 बजे), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version