Site icon hindi.revoi.in

मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को भेजा गया जेल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ की थी आपत्तिजनक पोस्ट

Social Share

ठाणे, 18 मई। महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने मराठी अभिनेत्री केतकी चिताले को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 29 वर्षीया अभिनेत्री चिताले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जिसके आरोप में उन्हें गत शनिवार को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

अदालत ने रविवार को केतकी को 18 मई तक ठाणे पुलिस की हिरासत में भेज दिया था। ठाणे अपराध शाखा के अधिकारियों ने बुधवार को चिताले को एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जिन्होंने अभिनेत्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले पुणे साइबर पुलिस ने रविवार को कहा था कि अभिनेत्री को हिरासत में रखने की ठाणे पुलिस की अवधि पूरी होने के बाद वह अभिनेत्री की हिरासत की मांग करेगी। पुणे साइबर पुलिस ने भी अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है।

गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई, अकोला और धुले जिलों में भी अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बताया कि इन थानों में भारतीय दंड संहिता की धारा 500, 501, 505(2) और 153 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। चिताले द्वारा साझा की गई पोस्ट में ‘नरक इंतजार कर रहा है’ और ‘आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं’ जैसी बातें कही गई थीं और पोस्ट में कथित तौर पर वरिष्ठ राकांपा नेता शरद पवार पर निशाना साधा गया था।

Exit mobile version