Site icon Revoi.in

जैश के रडार पर हैं आरएसएस मुख्यालय सहित कई संवेदनशील ठिकाने, बढ़ाई गई सुरक्षा

Social Share

नागपुर, 7 जनवरी। महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय सहित कई अहम ठिकाने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर हैं। नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने खुद यह खुलासा किया है। इस जानकारी के बाद सभी महत्वपूर्ण ठिकानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि नागपुर के कुछ महत्वपूर्ण स्थान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्म्द के रडार पर हैं। जैश के आतंकियों ने नागपुर के संवेदनशील ठिकानों की रैकी की है। यह जानकारी मिलने के बाद आरएसएस मुख्यालय सहित सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील ठिकानों की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। हर तरफ पुलिस चौकसी बरत रही है।

अमितेश कुमार ने बताया कि आरएसएस मुख्यालय परिसर और उसके आस-पास फोटोग्राफी और ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी गई है। इसी तरह से अहम ठिकानों को लेकर भी सावधानी बरती जा रही है।

जैश से जुड़े आतंकियों ने दो-तीन महीने पहले नागपुर में रैकी की थी

उन्होंने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकियों ने करीब दो-तीन महीने पहले नागपुर में रैकी की थी। इसके बारे में अधिकारियों को बाद में पता चला। फिर भी नागपुर पुलिस के अधिकारियों ने जरूरी कदम नहीं उठाए थे।