Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल मेगा नीलामी : टी20 विश्व कप विजेता कप्तान एरोन फिंच सहित कई दिग्गजों को नहीं मिला खरीदार

Social Share

बेंगलुरु, 13 फरवरी। मौजूदा टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच सहित कई दिग्गजों को यहां चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन 10 फ्रेंचाइजी टीमो के बीच कोई खरीदार नहीं मिला।

डेविड मलान और इयन मोर्गन भी रह गए अनसोल्ड

फिंच आईपीएल के पिछले संस्करण में भी अनसोल्ड रह गए थे। इस कंगारूप बल्लेबाज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने रिलीज किया था। इसी क्रम में टी20 प्रारूप के विश्व नंबर एक बल्लेबाज इंग्लैंड के डेविड मलान को भी किसी ने नहीं खरीदा तो इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान इयन मोर्गन भी अनसोल्ड रह गए। मोर्गन ने 2021 के आधे सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी संभाली थी, जब दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी थी।

पुजारा और ईशांत शर्मा भी नहीं बिके

इधर भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पेसर ईशांत शर्मा को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा। पुजारा का जहां बल्ले से प्रदर्शन अस्थिर रहा है वहीं ईशांत शर्मा लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और टीम इंडिया में भी उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इन दोनों के अलावा भारतीय स्पिनर पीयूष चावला और कर्ण शर्मा को भी कोई खरीददार नहीं मिला।

पहले दिन की नीलामी में बिके थे 74 खिलाड़ी

गौरतलब है कि होटल आईटीसी गार्डेनिया में आयोजित मेगा नीलामी के पहले दिन 10 मार्की प्लेयर्स समेत 74 खिलाड़ी खरीदे गए थे। इस दौरान ईशान किशन सबसे ज्यादा 15.25 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस की टीम में गए थे। उनके बाद पेसर दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे थे। चाहर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था जबकि श्रेयस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

दूसरे दिन के महंगे खिलाड़ियों में लिविंगस्टोन 11.50 करोड़ में पंजाब किंग्स के हुए

इस बीच मेगा नीलामी के दूसरे दिन अंतिम समाचार मिलने तक अंग्रेज बल्लेबाज लिएम लिविंगस्टोन को सबसे ज्यादा कीमत मिली, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। एक समय पांच टीमें उनके लिए बोली लगा रही थीं। लिविंगस्टोन पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे और धीमी पिचों पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

दूसरे दिन अंतिम समाचार मिलने तक बिक चुके खिलाड़ियों की सूची –

पहला सेट

दूसरा सेट

तीसरा सेट

चौथा सेट

Exit mobile version