Site icon hindi.revoi.in

उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दीं हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 14 सितम्बर। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्र अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने हिन्दी दिवस पर देशवासियों की शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार मजबूत पहचान बना रही है।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, “आप सभी को हिन्दी दिवस की ढेरों बधाई। हिन्दी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिन्दी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है।”

उप राष्ट्रपति ने दी हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भारतीय भाषाएं देश की एकता का सूत्र रही हैं। नायडू ने मंगलवार को यहां जारी संदेश में कहा कि सभी भारतीयों को भारतीय भाषा सीख कर भाषाई सौहार्द बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा, “14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा स्वीकार किया था। हिन्दी दिवस पर संविधान सभा के आदर्शों और सौहार्द को याद करें, जिसने संविधान में हिन्दी तथा भारतीय भाषाओं को सम्मान दिया। हमारी भाषाएं देश की सांस्कृतिक एकता का सूत्र रही हैं। भारतीय भाषाएं सीखें,भाषाई सौहार्द बढ़ाएं।”

मूल कार्यों में हिन्दी का उपयोग करने का संकल्प लें देशवासी : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों से मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ-साथ हिन्दी का प्रयोग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।

शाह ने हिन्दी दिवस के मौके पर मंगलवार को देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक ट्वीट संदेश में कहा, “हिन्दी दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों से आग्रह करता हूँ कि मूल कार्यों में अपनी मातृभाषा के साथ राजभाषा हिन्दी का उत्तरोत्तर प्रयोग करने का संकल्प लें। मातृभाषा व राजभाषा के समन्वय में ही भारत की प्रगति समाहित है। आप सभी को ‘हिंन्दी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।”

नड्डा ने दी हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। नड्डा ने मंगलवार को अपने ट्वीट संदेश में कहा कि हिन्दी, भारत की राजभाषा होने के साथ ही देश की संस्कृति एवं परंपरा की पहचान भी है। उन्होंने कहा “हम सभी अन्य भारतीय भाषाओं के साथ राष्ट्रीय एकता की सूत्रधार हिन्दी का उपयोग कर, राष्ट्र की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।”

उल्लेखनीय है कि संविधान सभा ने 14 सितम्बर 1949 को हिन्दी को राजभाषा का दर्जा दिया था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को देशभर में हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Exit mobile version