Site icon hindi.revoi.in

देश के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

Social Share

नई दिल्ली, 6 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने शनिवार की रात जगदीप धनखड़ से मिलकर उन्हें उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने की बधाई दी। इन नेताओं ने धनखड़ के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

71 वर्षीय धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में एम. वेंकैया नायडू की जगह लेंगे। नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है। वस्तुतः नतीजे घोषित होने से पहले ही संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास के बाहर जश्न शुरू हो गया था, जहां धनखड़ मौजूद थे।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने धनखड़ से फोन पर बधाई दी

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने जगदीप धनखड़ से फोन पर बात की और देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में उनके निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी। नायडू ने विश्वास जताया कि सार्वजनिक जीवन में धनखड़ के लंबे अनुभव तथा न्याय व विधि के क्षेत्र में उनके ज्ञान से देश लाभान्वित होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के जरिए भी जगदीप धनखड़ को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘श्री जगदीप धनखड़ जी को सभी दलों के भारी समर्थन के साथ भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे। उनकी तार्किक ढंग से सोचने की क्षमता और बुद्धि से हमारे देश को बहुत लाभ होगा।’

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मैं उन सभी सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने श्री जगदीप धनखड़ जी को वोट दिया। ऐसे समय में जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, हमें किसान पुत्र उपराष्ट्रपति होने पर गर्व है, जिनके पास उत्कृष्ट कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल है।’

‘किसान पुत्र धनखड़ का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसान पुत्र जगदीप धनखड़ का भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होना पूरे देश के लिए हर्ष का विषय है। धनखड़ जी अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में निरंतर जनता से जुड़े रहे हैं। जमीनी मुद्दों की बारीकी समझ व उनके अनुभव का उच्च सदन को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शनिवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी के तौर पर 528 वोट हासिल किए और विपक्ष की साझा उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को पराजित किया, जिन्हें सिर्फ 182 वोट हासिल हुए।

मार्गरेट अल्वा ने भी धनखड़ को दी बधाई

फिलहाल चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अल्वा ने धनखड़ को बधाई दी और साथ ही उन विपक्षी नेताओं और सांसदों का आभार प्रकट किया जिन्होंने विपक्ष की साझा उम्मीदवार के तौर पर उनका समर्थन किया था। अल्वा ने ट्वीट किया, ‘धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई। मैं विपक्ष के उन सभी नेताओं और सांसदों का आभार जताती हूं, जिन्होंने इस चुनाव में मुझे वोट किया। मैं उन सभी स्वयंसेवियों को भी धन्यवाद कहती हूं, जिन्होने इस छोटे, लेकिन गहन चुनाव प्रचार के दौरान अपनी नि:स्वार्थ सेवा दी।’

Exit mobile version