Site icon hindi.revoi.in

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी व मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 21 मई। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई नेताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

राहुल ने समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ जाकर पिता को अर्पित की पुष्पांजलि

इससे पहले राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ राष्ट्रीय राजधानी में राजीव गांधी की समाधि स्थल वीर भूमि पर पहुंचे और पूर्व पीएम को पुष्पांजलि अर्पित की।

मेरा संकल्प आपके अधूरे सपनों को साकार करना है – राहुल

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने पिता को याद करते हुए एक भावुक संदेश साझा किया और उनके विजन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने लिखा, ‘पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। मेरा संकल्प आपके अधूरे सपनों को साकार करना है – और मैं उन्हें जरूर पूरा करूंगा।’

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’

वहीं मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ‘राजीव गांधी – भारत के एक महान सपूत ने लाखों भारतीयों में आशा की किरण जगाई। उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेपों ने भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति का नेतृत्व करना, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम लागू करना, निरंतर शांति समझौते सुनिश्चित करना, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करना और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित नई शिक्षा नीति पेश करना शामिल है। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि।’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी राजीव गांधी को याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि। राजीव गांधी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे और भारत के लिए शहीद हो गए।’

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ‘बलिदान दिवस’ पर मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राजीव गांधी एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने अपने नेतृत्व और आधुनिक सोच से देश को प्रगतिशील दृष्टिकोण प्रदान कर दिशा दी। उनके निर्णयों ने भारत को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया। उनका योगदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत है और उनकी स्मृति हमारे दिलों में सदैव जीवित रहेगी।”

श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव की हत्या कर दी गई थी

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक भारत का नेतृत्व किया था। 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी।

Exit mobile version