Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव का पांचवां चरण : पीएम मोदी व जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने की मतदाताओं से की अधिकतम मतदान की अपील

Social Share

नई दिल्ली, 27 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पांचवें चरण के मतदान के परिप्रेक्ष्य में मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, “आज उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के पर्व का पांचवां चरण है। मैं सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं।”

गौरतलब है कि आज पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती तथा गोण्डा जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वर्ष 2017 में पांचवे चरण में मतदान का प्रतिशत 58.24 फीसदी था। मतदान सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा।

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट में लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और ऐसी सरकार चुनने का आग्रह किया जो राज्य के लोगों के विकास के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करे।

शाह ने कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज मतदान का पांचवां चरण है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि भारी संख्या में मतदान कर एक सशक्त सरकार का चयन करें, जो प्रदेश के विकास के साथ-साथ प्रदेशवासियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे।”

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी ट्वीट किया, “सभी 61 सीटों के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की मेरी अपील है। मैं पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आगे आने का आग्रह करता हूं।’

रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। आज वोट देने वाले सभी मतदाताओं से अपील है कि पूरे उमंग और उत्साह से मतदान करें। विशेषरूप से युवाओं और महिलाओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतन्त्र के इस पर्व में अवश्य सहभाग करें।”

Exit mobile version