Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रपति चुनाव : भाजपा सांसद सनी देओल, केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे सहित कई नेता अनुपस्थित

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 18 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सह फिल्म अभिनेता सनी देओल और केंद्रीय मंत्री संजय धोत्रे उन नेताओं में शुमार रहे, जिन्होंने सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान नहीं किया। सनी देओल इलाज के लिए विदेश में हैं जबकि केंद्रीय मंत्री धोत्रे आईसीयू में भर्ती हैं।

8 सांसद अन्यान्य कारणों से मतदान में हिस्सा नहीं ले सके

भाजपा और शिवसेना के दो-दो सांसद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक-एक सांसद भी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान नहीं किया।

जेल में बंद बसपा नेता अतुल सिंह मतदान करने नहीं आ सके। शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर और हेमंत गोडसे ने भी मतदान नहीं किया। एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील भी उन आठ लोगों में शामिल थे, जिन्होंने मत नहीं दिया।

वहीं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जैसे कई वरिष्ठ नेता पीपीई किट पहनकर मतदान केंद्र पहुंचे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ह्वीलचेयर पर बैठकर मतदान केंद्र पहुंचे।

Exit mobile version