लखनऊ, 4 अक्टूबर। नेपाल में शुक्रवार देर रात को भूकंप के तीन तेज झटके आये। इसके झटके दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में महसूस किए गए। जिसके बाद लोग दहशत में आकर अपने घरों से बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 थी और इसका केंद्र नेपाल में 10 किमी की गहराई में था। बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आये हैं।
इसका असर नेपाल के कई हिस्सों के साथ लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और पिथौरागढ़, जोशीमठ में दिखा, साथ ही बिहार में भी तेज झटके महसूस किए गए।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह और मो. दानिश के मुताबिक, लखनऊ से उत्तर उत्तर पूर्व में नेपाल भूकंप का केंद्र था। जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। वहीं इसकी तीव्रता 6.4 मैग्नीट्यूट दर्ज की गई। यह तीव्र श्रेणी का भूकंप था।
- भूकंप के बाद सरकार ने कहा नुकसान नहीं
नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर ,महाराजगंज जनपदों के अपरजिलाधिकारी से फोन पर सूचनाएं प्राप्त की गयी,सभी जनपदों में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये,किसी भी जनपद से किसी भी जनहानि एवं अन्य किसी नुकसान की सूचना नही है।