Site icon hindi.revoi.in

इंदिरा गांधी की जयंती आज : पीएम मोदी, खड़गे, सोनिया और राहुल गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 19 नवम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर आज पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

वर्ष 1917 में आज ही दिन जन्मीं इंदिरा गांधी 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 हत्या तक प्रधानमंत्री रहीं। पीएम ने एक ट्वीट में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।’

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी ने रविवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 106वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। खड़गे तथा कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल तथा अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि शक्ति स्थल जाकर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर कहा, ‘शक्ति, साहस और कुशल नेतृत्व की मिसाल रहीं भारत की ‘आयरन लेडी’ इंदिरा गांधी जी को आज पूरा देश याद कर रहा है।’ पार्टी ने शीर्ष कांग्रेस नेताओं के शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का एक वीडियो जारी कर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version